26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Duleep Trophy 2024 Schedule: इस बार अलग अवतार में दिखेगा दिलीप ट्रॉफी, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

Duleep Trophy 2024 Full Schedule: दलीप ट्रॉफी पहले जोनल फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन अब टीम फॉर्मेट में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में अब चार टीमें भाग लेंगी।

2 min read
Google source verification
Duleep Trophy 2024 Full Schedule

Duleep Trophy 2024 Schedule: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय एक ब्रेक पर हैं। श्रीलंका की धरती पर तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारत को अब क्रिकेट में अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर को खेलना है। 19 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से मौजूदा ब्रेक के बीच कई भारतीय सीनियर क्रिकेटरों के दलीप ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद की जा रही है। बीसीसीआई ने हाल में घरेलू क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों के खेलने को महत्वपूर्ण माना है। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की उम्मीद की जा सकती है।

दलीप ट्रॉफी भारत का घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो पहले जोनल फॉर्मेट में खेला जाता था। लेकिन अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी ने जोनल सिस्टम की जगह टीम फॉर्मेट को जगह दी है। अब दलीप ट्रॉफी में चार टीमें भाग लेंगी- इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी।

दिलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू होने जा रही है, जिसमें टीम ए और टीम बी एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। दूसरे मैच में टीम सी और टीम डी एक दूसरे के खिलाफ होंगी। कुल मिलाकर छह मैच 19 सितंबर तक चलेंगे और सभी मुकाबले फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में खेले जाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए दिलीप ट्रॉफी अच्छा ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म साबित हो सकती है। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होंगे। ये मैच अनंतपुर के रुलर डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई प्रतियोगिता का एक राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करा सकता है।

दिलीप ट्रॉफी 2024/25 का पूरा शेड्यूल

मैच 1: 5 सितंबर, 2024- टीम A बनाम टीम B, सुबह 9:00 बजे
मैच 2: 5 सितंबर, 2024- टीम C बनाम टीम D, सुबह 9:00 बजे
मैच 3: 12 सितंबर, 2024-टीम A बनाम टीम D, सुबह 9:00 बजे
मैच 4: 12 सितंबर, 2024- टीम B बनाम टीम C, सुबह 9:00 बजे
मैच 5: 19 सितंबर, 2024- टीम B बनाम टीम D, सुबह 9:00 बजे
मैच 6: 19 सितंबर, 2024- टीम A बनाम टीम C, सुबह 9:00 बजे

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनते ही इन 2 खिलाड़ियों का करियर खत्म! कभी भी ले सकते हैं संन्यास