scriptDuleep Trophy 2024: रोहित-विराट नहीं खेलेंगे दलिप ट्रॉफी! BCCI ने ऐलान किया स्क्वॉड, शुभमन-श्रेयस सहित ये खिलाड़ी बने कप्तान | duleep trophy 2024 full sqaud bcci name shubam gill shreyas iyer ruturaj gaikwad captain no rohit sharma virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: रोहित-विराट नहीं खेलेंगे दलिप ट्रॉफी! BCCI ने ऐलान किया स्क्वॉड, शुभमन-श्रेयस सहित ये खिलाड़ी बने कप्तान

Duleep Trophy 2024 Full Squad: दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चारों स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इन चारों में से किसी भी टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 06:00 pm

Vivek Kumar Singh

ROHit Sharma Virat Kohli Duleep Trophy
Duleep Trophy 2024 Full Squad: भारतीय चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए बुधवार को टीमों का ऐलान कर दिया है। लाल गेंद से भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत इसी प्रतियोगिता से होने जा रही है, जो 5 सितंबर से शुरू होगी। दलीप ट्रॉफी के मुकाबले आंध्रप्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु में खेले जाएंगे। चार अलग-अलग टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएंगे। टीम ए की कमान जहां शुभमन गिल के हाथों पर होगी, तो टीम बी का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, टीम सी की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ और टीम डी की कमान श्रेयस अय्यर को दी गई है।
टीम ए में गिल के अलावा मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव सरीखे अंतर्राष्ट्रीय स्टार मौजूद हैं। तो टीम बी में भी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम सी में हैं तो अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी में इशान किशन मौजूद हैं, जिनकी नज़र भारतीय टीम में वापसी पर होगी। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में इनमें से शामिल खिलाड़ियों की जगह कोई और ले लेगा। साथ ही साथ नितीश कुमार रेड्डी अगर पूरी तरह फ़िट रहे तो ही दलीप ट्रॉफ़ी का हिस्सा होंगे।

दलिप ट्रॉफी के लिए सभी स्क्वॉड यहां देखें

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत।
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज़ खान , ऋषभ पंत, मुशीर ख़ान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वॉरियर।
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पड़िक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार।

Hindi News/ Sports / Cricket News / Duleep Trophy 2024: रोहित-विराट नहीं खेलेंगे दलिप ट्रॉफी! BCCI ने ऐलान किया स्क्वॉड, शुभमन-श्रेयस सहित ये खिलाड़ी बने कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो