19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी के जिगरी यार ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान

बिग बैश लीग में मेलबर्न की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने मैच में 5 विकेट लेने के बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Dec 21, 2017

ms dhoni

नई दिल्ली। क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का एक बहुत ही फेमस डायलॉग है- रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं। आपको सहवाग का ये डायलॉग तो बहुत अच्छे से याद होगा कि मुल्तान में तिहरा शतक लगाने के बाद वीरू ने संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान ये लाइन कही थीं। जो बिल्कुल सटीक है। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं, और रोज़ाना इस खेल में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता ही रहता है। इसी सिलसिले में धोनी के खास दोस्त और आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स में उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ब्रावो टी-20 के क्रिकेट इतिहास में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। बिग बैश लीग में मेलबर्न की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने मैच में 5 विकेट लेने के बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि ब्रावो दुनिया भर में एक श्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। वे एक शानदार बल्लेबाज़ और गज़ब के गेंदबाज़ भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने बल्ले से भी असाधारण प्रदर्शन करते हुए टी-20 में 5403 रन बनाए हैं। बताते चलें कि ब्रावो का आईपीएल में भी शानदार रिकॉर्ड है। वे आईपीएल में सबसे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे। इसके अलावा वे मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। लेकिन अब वे गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हैं।

बिग बैश में 5 विकेट लेने पर टी-20 में 400 विकेट्स के जादूई आंकड़े को छूने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ब्रावो ने कहा कि, “जब मैं बिल्कुल फिट था, लेकिन फिर भी मुझे टीम से बाहर रखा गया। 34 की उम्र में आकर वापसी करने के बारे में मैं नहीं सोचता। मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि मेरे फैंस के लिए मेरे अंदर अभी क्या बाकी है। यही मेरी प्राथमिकता है।” इसके बाद उन्होंने कहा कि, “मैं लीग टूर्नामेंट पर अभी ज़्यादा फोकस करता हूं ताकि क्रिकेट से जुड़ा रहुं। मैं जितना क्रिकेट खेल सकता हूं, मैं खुश रहूंगा।” 2015 में ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट से संयास ले लिया था ताकि वे क्रिकेट के छोटे प्रारूप पर ज्यादा ध्यान दे सकें।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग