29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, ड्वेन प्रिटोरियस ने अचानक की संन्यास की घोषणा

33 वर्षीय प्रीटोरियस ने दुनिया भर की टी-20 लीग्स में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में अक्टूबर 2022 में भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे।

2 min read
Google source verification
prot.png

Dwayne Pretorius retirement: दक्षिण अफ्रीका को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार (9 जनवरी) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। प्रिटोरियस का यह फैसला अफ्रीकी फैंस को चौंकाने वाला है।

33 वर्षीय प्रीटोरियस ने यह फैसला दुनिया भर की टी-20 लीग्स में खेलने के लिए लिया है। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में अक्टूबर 2022 में भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे। अपने इस फैसले पर प्रीटोरियस ने कहा, 'कुछ दिन पहले, मैंने अपने क्रिकेट करियर का सबसे मुश्किल फैसला लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने करियर के बाकी समय टी-20 क्रिकेट और अन्य छोटे फॉर्मेट पर फोकस करूंगा। फ्री एजेंट होने के चलते मुझे छोटे फॉर्मेट में अच्छा खिलाड़ी बनने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।'

प्रीटोरियस ने अपने कोच और साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'ऐसा करने से मैं अपने करियर और पारिवारिक जीवन के बीच बेहतर बैलेंस बना पाऊंगा। मैं उन सभी को धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे करियर में अहम रोल निभाया। सभी कोच, ट्रेनर्स और फीजियो को मैं उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा।'

यह भी पढ़ें - कपिल देव ने सूर्यकुमार को रिचर्ड्स, पोंटिंग, सचिन से भी महान बताया

सितंबर 2016 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट, 27 वनडे औऱ 30 टी-20 मैच खेले हैं। दिसमें उनके नाम कुल 536 रन और 77 विकेट दर्ज हैं। प्रीटोरियस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) की टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया। पिछले साल उन्होंने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 44 रन बनाए और 6 विकेट अपने खाते में डाले।

यह भी पढ़ें - रोहित-कोहली पहुंचे गुवाहाटी, वनडे सीरीज के लिए तैयार भारत, जानें सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स