26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs AUS: दो हार के बाद इंग्लैंड ने किए तीन बदलाव, तीसरे टेस्ट से जेम्स एंडरसन समेत ये खिलाड़ी बाहर

जेम्स एंडरसन इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाये हैं जिसके चलते उन्हें बाहर किया गया है। उनके अलावा जोश टंग और चोट के चलते ओली पोप को बाहर किया गया है। इन खिलाड़ियों की जगह मार्क वुड, क्रिस वोक्स और मोईन अली को टीम में शामिल किया है।

2 min read
Google source verification
ecb.png

England vs Australia 3rd test The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे द एशेज़ 2023 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाएगा। इस मैच के लिए बैन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। इंग्लैंड ने इसमें तीन बदलाव किए हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की छुट्टी हो गई है। वह शुरुआती दो मैचों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके।

एंडरसन इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाये हैं जिसके चलते उन्हें बाहर किया गया है। उनके अलावा युवा पेसर जोश टंग को भी बाहर किया गया है। वहीं उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप को चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है। उनका लॉर्ड्स में फील्डिंग के दौरान कंधा चोटिल हो गया था। पोप की सर्जरी होनी है।

इन तीनों के स्थान पर तेज गेंदबाज मार्क वुड, ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और मोईन अली को शामिल किया है। वुड और वोक्स मौजूदा सीरीज में पहला मैच खेलेंगे जबकि अली को पहले टेस्ट में माइनर इंजरी की वजह से मजबूरन बाहर बैठना पड़ा था।

बता दें पांच मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम अभी 0-2 से पीछे चल रही है। अगर वह हेडिंग्ले टेस्ट में हार जाती है या मुकाबला ड्रॉ होता है तो एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगा। उसने पिछली बार अपनी मेजबानी में सीरीज को जीता था। ऐसे में इंग्लैंड को एशेज वापस हासिल करने के लिए किसी भी हाल में तीनों टेस्ट जीतने होंगे।

इस सीरीज का पहला मुक़ाबला एजबेस्टन में खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरा मुक़ाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हराया था।

इंग्लैंड की प्लइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।