
England vs Australia 4th test The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही द एशेज़ 2023 सीरीज का चौथा मुक़ाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर वापसी करना चाहेगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड पर 2-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया और सीरीज बचाए रखी। अगर ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर टेस्ट जीत जाता है तो इतिहास रच देगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2001 में एशेज़ जीता था। ऐसे में 22 साल बाद एक बार फिर उनके पास इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर हराने का मौका है। वहीं इंग्लैंड की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाकर ओवल में होने वाले निर्णायक टेस्ट को रोमांचक बनाने की होगी। इंग्लैंड ने आखिरी बार एशेज 2015 में 3-2 से जीता था। वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 में 4-0 और 2021/22 में 4-0 से इंग्लैंड को अपने घर पर हारया है। वहीं 2019 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी।
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ी चिंता प्लेइंग 11 का चुनाव है। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। अब तक खेले गए 3 टेस्ट की 6 पारियों में वह सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में वह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के पास कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खिलाती है तो उन्हें वार्नर को टीम से बाहर करना होगा।
अगर ऐसा होता है तो वॉर्नर की जगह एक बार फिर ट्रैविस हेड टीम के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में 5 पारियों में हेड ने 55.75 की औसत से 223 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और 44.33 की औसत से 266 रन बनाए हैं।
Published on:
19 Jul 2023 10:33 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
