9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Headingley Pitch Report: दूसरे दिन गेंदबाजों को मिलेगा फायदा या बल्लेबाजों का जारी रहेगा दबदबा? पढ़ें पिच रिपोर्ट

Eng vs Ind 1st Test Day 2 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पिच का मिजाज कैसा रहेगा और किस टीम को फायदा मिलेगा, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स।

IND vs ENG Headingley Test (Photo- BCCI)
IND vs ENG Headingley Test (Photo- BCCI)

England vs India Headingley Test Day 2 Pitch and Weather Report: पहले दिन भारत को शुरुआती झटके देने के इरादे से टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली इंग्लैंड की इरादों पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पानी फेर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की और बाद में जायसवाल और शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर पीटा। पहले दिन गेंदबाजों को कुछ खास मदद मिलती नहीं दिखी। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों में से साई सुदर्शन को छोड़ सभी ने डटकर बल्लेबाजी की और बेन स्टोक्स की टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए। अब क्या दूसरे दिन पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी या बल्लेबाजी के लिए और आसान हो जाएगी, चलिए जानते हैं।

हेडिंग्ले का मौसम

मौसम की बात करें तो शनिवार को 66 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 82 प्रतिशत आसमान बादल से ढके रह सकते हैं। 19 प्रतिशत तेज हवाएं चलनी की भी भविष्यवाणी की गई है। ऐसे में ये कंडिशन स्विंग गेंदबाजों के लिए जितनी मददगार बन जाती है, बल्लेबाजों के लिए उतनी ही खतरनाक हो जाती है। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। ऐसे में भारतीय पारी जल्दी सिमट सकती है।

दूसरे दिन के खेल की संभावना

हालांकि अगर आसमान में बादल नहीं आते और आकाश साफ रहता है तो फिर पिच बल्लेबाजों के लिए और मददगार हो जाएगी। तेज गेंदबाजों को स्विंग तो मिली है लेकिन उससे बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई है। शोएब बशिर भी ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए हैं। इस मैदान पर पहली पारी की औसत स्कोर 298 रन है और दूसरी पारी का 291। इसका मतलब है कि आमतौर पर पहले दो दिन ये पिच बल्लेबाजी के लिए अन्य तीन दिन की अपेक्षा बेहतर रहती होगी। तीसरे दिन से दरार पड़ने के बाद बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: डायमंड लीग जीतने पर न मेडल न कोई ट्रॉफी, जानें नीरज चोपड़ा को क्या मिलेगा इनाम