19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ENG vs IND 1st Test: साई सुदर्शन ने किया डेब्यू लेकिन नहीं खुला खाता, फिर भी विराट-द्रविड़ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Sai Sudarshan Test Debut: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टेस्ट पदार्पण किया। उन्हें दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप दी।

Sai Sudarshan Test Debut (Photo-BCCI)
Sai Sudarshan Test Debut (Photo-BCCI)

England vs India 1st Test: शुक्रवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। वह टेस्ट खेलने वाले भारत के कुल 317वें खिलाड़ी बने। हालांकि उन्होंने निराश किया और खाता भी नहीं खोल सके। सुदर्शन 20 जून को डेब्यू करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले, राहुल द्रविड़़ (1996), सौरव गांगुली (1996) और विराट कोहली ने भी 20 जून को ही डेब्यू किया था और इन सभी ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में शुक्रवार से शुभमन गिल युग की शुरुआत हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा। मेजबान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सोचा था कि उसके तेज गेंदबाज अनुकूल परिस्थतियों में भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को धीमी लेकिन ठोस शुरुआत दी।

यशस्वी जायसवाल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि राहुल दुर्भाग्यशाली रहे और एक गलत शॉट खेलकर उन्होंने लंबा पारी खेलने का मौका गंवा दिया। वह 78 गेंदों में आठ चौकों के साथ 42 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दो विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए थे।

जायसवाल ने जड़ा शतक

यशस्वी जायसवाल हेडिंग्ले में शतक जड़ इतिहास रच दिया उन्होंने इस मैदान पर 73 साल के बाद किसी भारतीय बल्लेबाजी के रूप में शतक लगाया है इससे पहले 1953 में विजय मांजरेकर ने शतक लगाया था। जायसवाल शतक बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके सहित 1 छक्का भी लगाया। यह उनके करियर का 5वां शतक था और इंग्लैंड में पहला। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी एक रोचक रिकॉर्ड बनाया। 2021 से लेकर अब तक पहले 20 ओवर में सर्वाधिक गेंद छोडऩे वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम लैथम को पीछे छोड़ा।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका क्रिकेट में बड़ा बदलाव, बवुमा की जगह केशव महाराज को बना दिया गया कप्तान, जानें वजह