
ENG vs IND: दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
England vs India 2nd T20 Match Pitch Report Weather Forecast: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार हम 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में इस दूसरे मुक़ाबले को जीतकर भारत सीरीज में कब्जा जमाना चाहेगा।
एजबेस्टन की पिच की बात की जाये तो आखिरी टेस्ट मैच यही खेला गया था। उस मैच में यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। एजबेस्टन की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अच्छ रही है। ऐसे में दर्शकों को इस मैच में चौके सिक्स की बरसात देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : कोहली को इस विस्फोटक बल्लेबाज की जगह मिलगा मौका, पंत की होगी छुट्टी, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
हालांकि बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज हत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मैदान में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। 20% मुक़ाबले लक्ष्य का पीछा करने वाल टीम ने जीते हैं। ऐसे में दोनों की कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
हालही में यहां टी20 ब्लास्ट के कुछ मैच खेले गए हैं। इस मैदान का औसत स्कोर 160 रन के आसपास रहा है। ऐसे में यह मैच हाई स्कोरिंग होने की संभावना है। बर्मिंघम के मौसम की बात की जाये तो टेस्ट मैच के दौरान यहां काफी बारिश देखने को मिली थी। लेकिन आज मौसम के साफ रहने की उम्मीद है।
भारत और इंग्लैंड की टीम जिस वक्त मैच खेलने उतरेंगी उस समय धूप खिली रह सकती है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां का तापमान ज्यादा नहीं है ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से काफी राहत रहेगी। यहां तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
यह भी पढ़ें : 48 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने खेला था अपना पहला वनडे, जानिए कौन-कौन था उस टीम में शामिल
हालांकि, खिलाड़ियों को थोड़ी उमस की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो 43 से 45 प्रतिशत के बीच रह सकती है। हवा के तकरीबन 14-16 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी।
संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड - जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन।
Published on:
09 Jul 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
