ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अचानक दीपक चाहर को भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। उन्हें वहां अचानक देखकर फैंस हैरान हैं।
ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी के साथ बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुरुवार 10 जुलाई के लॉर्ड्स ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इसी अभ्यास के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते देखा गया तो हर कोई चौंक गया। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या चाहर को भी टीम में शामिल कर लिया गया है? आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है?
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में दीपक चाहर शामिल नहीं है। हालांकि वह बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी का अभ्यास करते देखे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को सिर्फ अभ्यास सत्र में शामिल किया गया है, ताकि भारतीय बल्लेबाज उनकी स्विंग लेती गेंदों पर अभ्यास कर सकें। ज्ञात हो कि चाहर को अब तक भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
दीपक चाहर को भारतीय टीम के साथ अभ्यास करता देख कुछ फैंस ने उन्हें आड़े हाथ लिया है तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा चाहर भाई थोड़ा संभलकर... कहीं फिर से इंजर्ड मत हो जाना। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि ये टीम इंडिया के साथ क्या कर रहा है। जबकि एक अन्य फैन ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी स्विंग लेती गेंदों पर प्रैक्टिस कराने को लेकर चाहर की तारीफ की।
बता दें कि हाल ही में दीपक चाहर को विंबलडन 2025 का लुत्फ उठाते देखा गया। वह वहां अपनी पत्नी जया चाहर के साथ छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इससे पहले विराट कोहली भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन देखते नजर आए थे। वहीं, बुधवार को ही सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी संग विंबलडन का आनंद लेने नजर आए थे।