
ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स। (फोटो सोर्स: IANS)
ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेजी जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट से पहले भारत को चेतावनी दी है। स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में भारत को कड़ी टक्कर देने उतरेगी। बेन स्टोक्स ने कहा कि दोनों टीमों के स्तर को देखते हुए उम्मीद है कि यह सीरीज संतुलित होगी। दोनों ही टीमों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। यह हमेशा से एक ऐसी सीरीज रही है, जिसमें उतार-चढ़ाव वाले क्षण आते रहे हैं और परिणाम भी चौंकाने वाले रहे हैं।
स्टोक्स ने कहा कि हेडिंग्ले में हम विजयी रहे, जबकि दूसरे टेस्ट में वे जीते। जब दो अच्छी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो आपको यह देखने को मिलता है। मुझे नहीं लगता कि हम किसी पर बढ़त बना सकते हैं। हम अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करते हैं, चाहे वह कोई भी हो। हम इस हफ्ते मैदान पर उतरेंगे और उन्हें कड़ी टक्कर देंगे और निश्चित रूप से जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।
स्टोक्स ने कहा कि हां, हमने भारत के सभी बल्लेबाजों के लिए प्लान बना रखा है, हालांकि बढ़िया प्लेयर्स अच्छा खेल सकते हैं। गिल ने पहले दो टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हम जोफ्रा के आने से काफी उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि वह जब-जब इंग्लैंड के लिए खेले तो गेंद हाथ में आने पर उन्होंने मुकाबले का रुख पलटा है। इसका एहसास विपक्षी टीम को भी है, क्योंकि वे आर्चर को जानते हैं।
जोफ्रा आर्चर की वापसी पर कप्तान ने कहा कि वाकई रोमांचक है। मुझे लगता है कि यह इंग्लिश प्रशंसकों के लिए तो शानदार है ही, आर्चर के लिए भी बेहतरीन है। उसे वापसी में काफी समय लगा। वह जिस तरह से चोटों से निपटा है, काबिले तारीफ है। उसे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते देख बहुत अच्छा लग रहा है। उसे अपने आप पर बहुत गर्व होगा कि वह दो बड़ी चोटों के बाद वापसी में सफल रहा है।
Published on:
10 Jul 2025 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
