Anshul Kamboj added to Team India: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। कंबोज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली है। उनका सवश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/49 है। वहीं, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की उपलब्धता पर अनिश्चितता बनी हुई है।
Anshul Kamboj added to Team India: मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले अंशुल कंबोज को भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री हो गई है। तेज़ गेंदबाज़ को टीम में ऐसे समय शामिल किया गया है, जब ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मैच के लिए अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की उपलब्धता पर अनिश्चितता बनी हुई है। शुभमन गिल एंड कंपनी ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत के साथ सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगी, जो फिलहाल 1-2 से पीछे है। अंशुल कंबोज को घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली है। उनका प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 10/49 है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि चयनकर्ताओं ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है, क्योंकि अर्शदीप सिंह के हाथ में ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें ठीक होने में एक हफ्ते से ज्यादा समय लगेगा। जून की शुरुआत में इंग्लैंड में भारत ए की ओर से खेलते हुए अंशुल का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए थे।
रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि अर्शदीप के हाथ में गहरी चोट है और उसमें टांके लगे हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे। इस वजह से चयनकर्ताओं ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
बता दें कि अंशुल कंबोज अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों की 41 पारियों में 79 विकेट चटकाए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/49 रहा है। वहीं, उन्होंने 25 लिस्ट ए मैच में 40 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट ए में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 है।