21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND 4th Test: पहले सेशन में ओपनर्स ने पिलाया अंग्रेजों को पानी, राहुल-जायसवाल लौटे नाबाद

टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। साल 1936 से लेकर अब तक भारत ने यहां कुल नौ टेस्ट खेले, जिसमें उसने चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jul 23, 2025

KL Rahul in Manchester Test (Photo- IANS)

KL Rahul in Manchester Test (Photo- IANS)

Manchester Test ENG vs IND: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की है और लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल गंभीर और शांत दिखे। दोनों ने सिंगल-डबल और मौका मिलने पर बड़े शॉट खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया।

जायसवाल ने दिखाया जज्बा

जायसवाल पर पिछले टेस्ट में अपना विकेट फेंकने का आरोप लगा था। वह ज्यादा ही सुरक्षात्मक दिख रहे हैं। लंच तक जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 78 तक पहुंचा दिया है। जायसवाल 74 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन पर नाबाद हैं। वहीं, राहुल 82 गेंद पर चार चौके की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। पिछले तीन टेस्ट की छह पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके करुण नायर को आखिरकार ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह साई सुदर्शन की वापसी हुई है। वहीं, इंजर्ड आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत कर रहा है। नितीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर टीम में वापस आ गए हैं।

इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव

इंग्लैंड इस मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका था। मेजबान टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है। चोटिल स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर लियाम डॉसन को अंतिम एकादश में स्थान मिला है। लियाम डॉसन आठ साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लियाम आखिरी बार जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे थे, जिसमें इंग्लैंड को 340 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। साल 1936 से लेकर अब तक भारत ने यहां कुल नौ टेस्ट खेले, जिसमें उसने चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।