15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास लेंगे धोनी! कल मैच के बाद दे दिया संकेत

इंग्लैंड ने पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर आठ विकेट से जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लगा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 18, 2018

MS DHONI RETIREMENT

2019 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास लेंगे धोनी! कल मैच के बाद दे दिया संकेत

नई दिल्ली। लगातार दो मैचों में धीमी पारी के लिए आलोचना झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के अंत में कुछ ऐसा किया कि उनके जल्द संन्यास लेने के कयासों ने जोर पकड़ लिया है। कई लोग इसको धोनी के महान करियर का अंत मान रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम नवंबर 2016 के बाद पहली सीरीज हारी है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज में हार मिली है, हारने वाले मैचों में धोनी ने धीमी पारियां खेली थी जिस कारण उनके अंतिम ओवरों में तेज खेलने के हुनर पर अब सवालिया निशान लग गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी। यह सीरीज इस लिए अधिक अहम थी क्योंकि इंग्लैंड में ही अगले साल वर्ल्ड कप खेला जाना है।

पिछले दो मैचों में धोनी ने खेली धीमी पारियां
एम एस धोनी ने आईपीएल-11 में रनो का अम्बार लगा दिया था वो भी ताबड़तोड़। सभी को लग रहा था उनका यह प्रदर्शन भारत को 2019 वर्ल्ड कप जिताएगा लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यह सभी बाते उलटी पड़ती नजर आ रही हैं। धोनी इस समय पिच पर बुरी तरह जूझते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 322 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 236 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। धोनी ने उस मैच में 59 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी एक और बार जूझते नजर आए और उन्होंने 66 गेंदों में 42 रन बनाए। इन दोनों ही मैचों में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तब टीम इंडिया को तेज रनों की दरकार थी। उन्होंने दोनों मैच मिलाकर 125 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 79 रन 6 चौकों की मदद से बनाए।


धोनी ने सन्यास के दिए संकेत
भारत ने मंगलवार को लीड्स में मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी है। आखिरी वनडे मैच खत्म होने पर धोनी ने पवेलियन लौटते वक्त अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और माइकल गॉफ से गेंद मांग ली। धोनी के अंपायर से मैच बॉल लेने से उनके फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि वनडे क्रिकेट के बादशाह जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में, मैच ड्रा पर खत्म होने के बाद भी स्टंप उखाड़ कर अपने साथ ले गए थे। अगर यह कोई संकेत था तो धोनी जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही बड़ा नुक्सान होगा लेकिन नए खिलाड़ियों के लिए इस निर्णय से द्वार खुल जाएंगे।


क्या अगले विश्व कप में नहीं होंगे धोनी ?
अगले साल इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से लेकर 14 जुलाई के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में धोनी का इंग्लैंड में जूझना चिंता का विषय है। धोनी अगर आगे भी जूझते हैं तो वह सत प्रतिशत संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके निर्णयों पर नजर डाली जाए तो वह अचानक संन्यास की घोषणा करेंगे। अभी हाल ही में एबी डिविलियर्स ने भी अकस्मात सन्यास की घोषणा की थी।