क्रिकेट

ENG vs IND: रवींद्र जडेजा पर संजय मांजरेकर का फूटा गुस्सा, प्लेइंग 11 पर भी उठाए सवाल

Eng vs Ind 1st Test: संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए और जडेजा ने लीड्स टेस्ट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे।

2 min read
Jun 25, 2025
Ravindra Jadeja (Photo-BCCI)

Sanjay manjrekar on Ravindra Jadeja: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका देने का समय आ चुका है। दोनों देशों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत दो जुलाई से एजबस्टन में होने जा रही है। कुलदीप यादव 13 टेस्ट मुकाबलों में 56 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया। इस मुकाबले को भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया। संजय मांजरेकर का मानना है कि हाल ही में इंग्लैंड में गर्म मौसम के कारण दो स्पिनर्स के साथ खेलने के लिए आदर्श परिस्थितियां हैं।

शार्दुल को बाहर करने की कही बात

संजय मांजरेकर ने 'जियोहॉटस्टार' पर कहा, "मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को वापस लाना चाहिए। मुझे यह कहते हुए दुख है, लेकिन शार्दुल ठाकुर को बाहर जाना होगा। यह एक ऐसा बदलाव है, जो भारत को करना होगा। मैं प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज कम रखूंगा और कुलदीप यादव को लाऊंगा। उन्हें खेलना ही होगा।" लीड्स में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 16 ओवर गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। वह बल्ले से भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। संजय मांजरेकर ने कहा, "हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि इन दिनों इंग्लैंड में गर्मी का मौसम काफी हद तक सूखा रहता है। शायद यह ग्लोबल वार्मिंग की वजह से है। इससे स्पिन के लिए दरवाजा खुल जाता है। एक तरह से, यह समय है कि भारत को इंग्लैंड में स्पिनर्स को मौका देने पर विचार करना चाहिए। बेन स्टोक्स ने पहले ही कॉमन-सेंस, आक्रामक क्रिकेट के साथ कहानी को बदल दिया है।"

जडेजा पर भड़के संजय मांजरेकर

उन्होंने आगे कहा, "भारत को भी यही स्पष्टता अपनाने की जरूरत है। एक समय था, जब भारत तीन स्पिनर्स के साथ खेलता था, चाहे न्यूजीलैंड हो या इंग्लैंड। अगर कुलदीप आपकी टीम में है, तो उन्हें मौका दें। सिर्फ इसलिए सीमर के साथ मत जाइए कि आप इंग्लैंड में खेल रहे हैं। मैं एक सीमर को हटाकर कुलदीप यादव को लाऊंगा।" इसके साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने रवींद्र जडेजा की आलोचना की है। उन्हें लगता है कि अनुभवी बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर ने लीड्स में रफ का फायदा उठाने का मौका गंवा दिया। दोनों पारियों में, कई बार टर्न और बाउंस मिलने के बावजूद, जडेजा ने पूरे मैच में सिर्फ एक ही विकेट लिया।

संजय मांजरेकर ने कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की अत्यधिक आलोचना करना उचित नहीं है। सुधार की गुंजाइश है, लेकिन मैं जडेजा की आलोचना करने जा रहा हूं। यह अंतिम दिन की पिच थी, जिसमें उन्हें रफ पैच का फायदा उठाना था। जबकि कुछ मौके थे, हमें उनके जैसे अनुभव वाले किसी खिलाड़ी से और अधिक की उम्मीद करनी होगी। जब आप अनुभवी गेंदबाजों और अनुभवी बल्लेबाजों के साथ खेल रहे होते हैं, तो आपसे उच्च स्तर की अपेक्षा होती है। कहीं न कहीं, मुझे लगा कि जडेजा ने निराश किया। सीमर्स को सतह से कोई मदद नहीं मिली, लेकिन जडेजा के पास कम से कम पिच में कुछ ऐसा था, जो उनके पक्ष में काम कर रहा था।"

Also Read
View All

अगली खबर