9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND: कुलदीप की फिरकी पर नाचते दिखेंगे अंग्रेज बल्लेबाज! जानें इंग्लैंड में कैसा है उनका रिकॉर्ड

England vs India Test 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 20 विकेट ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Kuldeep Yadav (Photo-IANS)

Kuldeep Yadav (Photo-IANS)

Eng vs Ind Test Series 2025: कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जहां दोनों देशों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन और फैंस को कुलदीप यादव से बहुत उम्मीदें हैं। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 9 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान कुलदीप कोई भी विकेट नहीं ले सके थे। इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 159 रन से जीता था।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

इंग्लैंड की सरजमीं पर भले ही कुलदीप यादव को मेजबान टीम के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगर भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने छह मुकाबलों में 21 शिकार किए हैं। इनमें मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव के 5 विकेट भी शामिल हैं। इस पारी में चाइनामैन गेंदबाज ने 15 ओवर फेंके, जिसमें 72 रन दिए थे। कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनाया और मुकाबला भारत ने पारी और 64 रन से जीता।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का भी मानना है कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 20 विकेट ले सकते हैं। हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025/26 लॉन्च के मौके पर कहा, "भविष्य को देखते हुए, मैं वास्तव में उत्सुक हूं कि भारत, इंग्लैंड में क्या लेकर आएगा। पांच टेस्ट- यह एक कठिन और खिलाड़ी को परखने वाली सीरीज है। हमने पहले इस पर चर्चा की थी, कुलदीप यादव जैसा कोई खिलाड़ी उनके लिए 20 विकेट लेने वाला अहम गेंदबाज हो सकता है।"

रविचंद्रन अश्विन जहां फिंगर स्पिनर थे तो वहीं कुलदीप कलाई के स्पिनर हैं। इंग्लैंड में कलाई के स्पिनर प्रभावी रहे हैं। खासकर जब विकेट में थोड़ी नमी होती है, तो इंग्लैंड की पिचों पर कलाई के स्पिनर्स को मदद मिलती है। पेस बॉलर जो रफ बनाते हैं, उससे भी इस तरह के गेंदबाजों को मदद मिलती है।

मार्च 2017 में टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके कुलदीप यादव को अभी तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मौका नहीं मिल सका है। उन्हें सिर्फ 13 ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने 56 शिकार किए हैं। इस दौरान कुलदीप यादव ने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड दौरे पर रवींद्र जडेजा के साथ उनकी जोड़ी इंग्लैंड के खेमे को परेशानी में डाल सकती है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब हैं साउथ अफ्रीका के आंकड़े, आज तक सिर्फ इतने मैच ही जीत पाई है प्रोटियाज टीम