ENG vs IND 1st Test Day 2: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 471 रन बनाए। टीम इंडिया ने 430 रन तक सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे लेकिन इसी स्कोर पर 147 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए और देखते देखते पूरी टीम 471 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 7 विकेट 40 रन के भीतर गंवा दिए। दूसरे दिन शनिवार को लंच तक सात विकेट खोकर भारत ने 454 रन बना लिए। उसके बाद बुमराह, जड़ेजा और प्रसिद्ध कृष्णा जल्दी जल्दी आउट हुए और टीम इंडिया 500 रन के आंकड़े को छूने से चूक गई।
भारत ने सुबह तीन विकेट पर 359 रन से आगे खेलना शुरू किया। गिल ने 127 और पंत ने 65 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों भारत के स्कोर को 400 के पार ले गए। गिल टीम के 430 के स्कोर पर स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए। गिल ने 227 गेंदों का सामना किया और अपनी बेहतरीन पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। करुण नायर चार गेंदों में खाता खोले बिना बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। पंत ने बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने फिर कलाबाजी लगाते हुए शतक का जश्न मनाया। पंत को जोश टंग ने पगबाधा किया। पंत ने कोई शॉट ऑफर नहीं किया और आउट हो गए। पंत ने 178 गेंदों पर 134 रन की बेहतरीन पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए।
पंत शतक बनाकर एम.एस. धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए। यह ऐतिहासिक क्षण तब आया जब पंत ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया, और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा, मिडविकेट पर एक शानदार छक्का लगाकर - एक ऐसा शॉट जिसने आधुनिक क्रिकेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका को फिर से परिभाषित करने वाले खिलाड़ी की हिम्मत और प्रतिभा को दर्शाया। पंत की इस उपलब्धि ने उन्हें सेना शतकों में धोनी से आगे कर दिया और उन्हें इंग्लैंड के लेस एम्स के साथ पांच विदेशी शतकों के मामले में बराबरी पर ला खड़ा किया, जो विकेटकीपरों में केवल एंडी फ्लावर (6) और एडम गिलक्रिस्ट (10) से पीछे हैं। इस पारी ने पंत को भारत के सबसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों में भी शामिल कर दिया, क्योंकि उन्होंने 2,000 विदेशी टेस्ट रन पूरे किए, जिससे उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता का और भी सबूत मिल गया।
पहले दिन, पंत 3,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सिर्फ 27वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह उपलब्धि उन्होंने सिर्फ़ अपनी 76वीं पारी में हासिल की। सात शतकों और 15 अर्द्धशतकों के साथ, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ख़तरनाक अंदाज में शानदार रेड-बॉल रेज्युमे बनाना जारी रखा है - वह अपने करियर में सात बार नाइंटीज में आउट हुए हैं, जिससे उनका हर शतक और भी शानदार बन गया है। इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़े अब और भी ज्यादा उल्लेखनीय हैं - 43 से ज्यादा औसत से 875 से ज्यादा रन, जिसमें चार शतक शामिल हैं। पंत के नाम अब इंग्लैंड में तीन टेस्ट शतक भी हैं, जो लेस एम्स और एलन नॉट के शतकों की बराबरी करते हैं और विकेटकीपरों में केवल एलेक स्टीवर्ट और मैट प्रायर से पीछे हैं।
शार्दुल ठाकुर आठ गेंदों में एक रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। ठाकुर के आउट होते ही दूसरे दिन लंच हो गया। लंच के बाद रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कृष्णा आउट हुए। जोश टंग और कप्तान बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट हासिल किए तो शोएब बशिर ने 100 रन देकर एक विकेट चटकाया। क्रिस वॉक्स को कोई सफलता नहीं मिली।
Updated on:
21 Jun 2025 06:51 pm
Published on:
21 Jun 2025 06:50 pm