
James Anderson take 4 Wickets Against NZ
New Zealand Tour of England 2022: इंग्लैंड टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर अच्छी वापसी की है। 40 साल के तेज गेंदबाज को पिछले महीने हुई एशेज सीरीज में कंगारुओं से हार के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब नए कप्तान बेन स्टोक्स ने कप्तान बनने से पहले ही बता दिया था कि वह जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने टीम में चाहते हैं।
और अब इस तेज गेंदबाज ने नए कप्तान बेन स्टोक्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए, अपनी धारदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया। एंडरसन ने इंग्लैंड टीम के लिए काफी समय बाद क्रिकेट खेले और इस दिग्गज गेंदबाज ने दिखा दिया कि उनकी उम्र भले ही 40 की हो, लेकिन उनकी गेंदों में धार अभी भी बरकरार है
एंडरसन ने बनाया ये खास रिकॉर्ड -
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम को चलता किया। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 27 बार यह कारनामा किया, जब उन्होंने विरोधी टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को आउट किया हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के नाम था, जिन्होंने 26 बार किसी विरोधी टीम के ओपनर बल्लेबाजों को आउट किया था।लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जेम्स एंडरसन ने दिखा दिया है कि वह लय में हैं और उनमें काफी क्रिकेट शेष है। इसके अलावा वह दूसरी पारी में पंजा भी खोल सकते हैं।
132 पर सिमट गई न्यूजीलैंड -
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 40 ओवरों के अंदर 132 रन पर सिमट गई, न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाए। टॉम लैथम 1, विल यंग 1, कप्तान केन विलियमसन 2 और डेविड कॉन्वे 3 रन जैसे दिग्गज बल्लेबाज आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एलेक्स लीज 5 और जैक क्रोली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं
ये भी पढ़ें - अगर मेरे खिलाड़ी से बात करनी है तो पहले मुझसे बात करो: रवि शास्त्री
Updated on:
02 Jun 2022 08:34 pm
Published on:
02 Jun 2022 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
