6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोईन अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में महज 16 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने टी-20 करियर में एक बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये उपलब्धि उन्होंने हासिल की।

2 min read
Google source verification
eng vs sa t20 moeen ali fastest fifty for england records yuvraj singh

मोईन अली का कमाल

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। इस मुकाबले में बहुत रन बने और कुछ रिकॉर्ड टूटे। इंग्लैंड ने 41 रनों से बड़ी जीत इस मैच में हासिल की। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने तूफानी पारी खेली और 16 गेंदों में पचास रन जड़ दिए। मोइन अली ने एक इतिहास अपनी टीम के लिए बना दिया है। अली टी2-0 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बताे दें उनसे पहले इंग्लैंड के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था। इस खास लिस्ट में अब अली टॉप पर आ गए है।

इंग्लैंड के लिए टी-20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

1) मोईन अली बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022), 16 गेंद

2) लियाम लिविंगस्टोन बनाम पाकिस्तान (2021), 17 गेंद

3) इयोन मोर्गन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2020), 21 गेंद

4) इयोन मोर्गन बनाम न्यूजीलैंड (2019), 21 गेंद

वैसे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन मे 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। स्टुअर्ट ब्रोड की छह गेंदों पर छह छक्के इ दौरान उन्होंने लगाए थे।

यह भी पढ़ें- Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 27 जुलाई, 2022

साउथ अफ्रीका को मिली हार

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच शानदार रहा। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जॉनी बेयरेस्टो ने 53 गेंदों में 90 रन, मोइन अली ने 18 गेंदों में 52 बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जोर लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

यह भी पढ़ें- Ind vs WI 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने विंडीज को 119 रनों से हराया