ENG vs WI Ist ODI: इंग्लैंड और मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 29 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।
ENG vs WI Ist ODI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार यानी 29 मई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान नवनियुक्त व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक के हाथों में होगी, जबकि लेग स्पिनर आदिल राशिद अपना 150वां वनडे मैच खेलेंगे। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर जैकब बेथेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी हुई है।
ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से पैर की चोट के बाद टीम में वापस आ गए हैं। वह जेमी ओवरटन और साकिब महमूद जैसे तेज गेंदबाजों का हिस्सा होंगे। जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम मेहमान टीम वेस्ट इंडीज से वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मई को बर्मिंघम, दूसरा मैच 1 जून को कार्डिफ और तीसरा मुकाबला 3 जून को द ओवल में खेलेगी।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद अब तक कुल 108 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां 54 वनडे मैच में जीत दर्ज की है, वहीं उसे 48 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, हालांकि दोनों टीमों के बीच छह मुकाबले बेनतीजा भी रहे थे।
बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट-कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, आदिल राशिद।