
Ben Stokes
Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यानी वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोमवार के दिन आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले यह फैसला लिया गया है। बेन स्टोक्स को साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जाना और पहचाना जाता है जब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले हैं।
हालांकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को शुरू होने वाले वनडे मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। और यह उनके वनडे क्रिकेट का आखिरी मुकाबला साबित होगा। बता दें कि यह मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड chester-le-street में होगा। इस मुकाबले में वह बेन स्टोक्स आखरी बार इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में भारत के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसके बाद उन्होंने अब वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ, देखें वीडियो
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले स्टोक्स ने कहा कि मैं अपना आखिरी वनडे मुकाबला इंग्लैंड के लिए मंगलवार को खेलूंगा। मैंने इस फॉर्मेट से रिटायर रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बहुत ही गंभीर निर्णय था, लेकिन मैंने हर समय इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाने की कोशिश की है, यह शानदार सफल रहा उन्होंने। यह सब बातें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक प्रेस रिलीज में कहीं।
यह भी पढ़ें : जानें स्मृति मंधाना के बारे में कुछ रोचक बातें
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बहुत बड़ा फैसला था। और मैं इस फॉर्मेट में अपना हंड्रेड परसेंट अपने टीम के अन्य खिलाड़ी के साथ नहीं दे पा रहा था। इस वजह से मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। बता दें कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले में 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए हैं जबकि इतने ही मुकाबलों में वह 74 विकेट ले चुके हैं। 61 रन देकर पांच विकेट लेना और बेन स्टोक्स का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
Updated on:
18 Jul 2022 05:48 pm
Published on:
18 Jul 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
