
लंदन : हाल के दिनों में चार दिनी टेस्ट मैच कराने को लेकर काफी जोर-शोर से चर्चा चल रही है। अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। उसने कहा कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 में चार दिन का टेस्ट मैच खेलने को लेकर तैयार है, लेकिन वह इसका पूरी तरह से समर्थन करने में सावधानी भी बरत रहा है। ईसीबी के प्रवक्ता ने एक ब्रिटिश अखबार से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि बिजी शेड्यूल और खिलाड़ियों का वर्कलोड करने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है।
टेस्ट क्रिकेट की विरासत को लेकर जताई चिंता
ईसीबी प्रवक्ता ने कहा कि हम निश्चित तौर पर चार दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव के पक्ष में हैं, लेकिन इसे लेकर सावधान भी हैं, क्योंकि हमें पता है कि यह खिलाड़ियों, प्रशंसकों तथा कई अन्य लोगों के लिए भावनात्मक मुद्दा भी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की विरासत को लेकर चिंता भी जताई।
आईसीसी दिखा रहा है दिलचस्पी
चार दिनी टेस्ट मैच को लेकर आईसीसी दिलचस्पी दिखा रहा है। वह 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से चार दिन के टेस्ट मैच लाने पर विचार कर रहा है। खबरों के अनुसार, आईसीसी के पास ऐसे प्रस्ताव आए हैं कि टूर्नामेंट के लिए जगह बनाया जाए, ताकि घरेलू टी-20 लीग, बीसीसीआई की ओर से जारी द्विपक्षीय कैलेंडर के लिए जगह और टेस्ट सीरीज की लागत आदि जैसे मुद्दों का हल तलाशा जा सके। इसी तरह के और कई मुद्दे हैं, जिस वजह से चार दिन के टेस्ट मैच पर चर्चा हो रही है।
गांगुली ने साधी चुप्पी
इधर चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईसीसी के टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच को कार्यक्रम में शामिल करने के विचार पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि पहले आने दीजिए उसके बाद देखेंगे। इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। देखने के बाद ही उस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
Updated on:
01 Jan 2020 12:14 pm
Published on:
01 Jan 2020 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
