script

PAK vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजी की उधेड़ी बखिया, 112 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 09:53:16 am

Submitted by:

Siddharth Rai

ENG vs PAK: टेस्ट क्रिकेट के 112 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने एक दिन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 494 रन बनाए थे।

heli.png

Pakistan vs England Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और पहले दिन 4 विकेट खोकर 506 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट के 112 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

टेस्ट क्रिकेट में आज तक कभी एक दिन में 500 से ज्यादा रन नहीं बने हैं। इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 494 रन बनाए थे। रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक जमाया। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 122, बेन डकेट ने 107, हैरी ब्रूक ने नाबाद 101 और ओली पोप ने 108 रनों की पारी खेली। यह पहली बार है जब किसी टेस्ट के पहले दिन चार शतक लगे हैं।

इसके साथ ही इंग्लैंड टेस्ट में सबसे तेजी से 500 रन बनाने वाली टीम बन गई है। स्टंप्स के समय ब्रुक्स 81 गेंद में 101 और कप्तान बेन स्टोक्स 15 गेंद में 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्रुक्स ने इस दौरान 14 चौके और दो सिक्स लगाए। उन्होंने 104 गेंद में 114 रन की पारी खेलने वाले पोप के साथ चौथे विकेट के लिए 149 गेंद में 176 रन की साझेदारी की।

हैरी ब्रूक ने न सिर्फ नाबाद शतक जड़ा, बल्कि एक ओवर में 6 चौके भी मारे। ब्रूक ने सऊद शकील के ओवर में यह कारनामा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में 6 चौके लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या, वेस्टइंडीज के दिग्गज रामनरेश सरवन और क्रिस गेल लगा चुके हैं। हैरी ब्रूक ने इन तीनों की बराबरी की है।

इसके अलावा जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मिलकर सबसे तेज दोहरे शतक की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। छह साल में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए डकेट ने अपनी वापसी का जश्न 110 गेंद की पारी में 15 चौके की मदद से 107 रन बनाकर मनाया। टेस्ट में यह उनका पहला शतक है।

ट्रेंडिंग वीडियो