
ashes
लंदन। एशेज सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी लाज बचा ही ली। आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने ये सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। हालांकि एशेज ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने अपने पास बरकरार रखा है। बता दें कि एशेज का खिताब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को 56-56 अंक मिले हैं।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 399 रनों का लक्ष्य
पांचवे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों पर ऑलआउट कर 69 रनों की बढ़त हासिल कर दी थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 329 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में कंगारू टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच 135 रनों से जीत लिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 263 रन पर ऑलआउट करने में स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने अहम भूमिका निभाई। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट लिए। वहीं कप्तान रूट ने भी 2 विकेट निकाले।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया निराश
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने शतकीय पारी खेली। वेड ने 166 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 1 सिक्स शामिल है। अभी तक एशेज सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में सिर्फ 23 रन ही बना पाए। बाकि सभी खिलाड़ियों ने निराश ही किया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब रही थी। कंगारू टीम का पहला विकेट सिर्फ 18 रन के स्कोर पर गिर गया और टीम की हाफ सेंचुरी पूरी होने तक 3 अहम विकेट गिर चुके थे।
स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद तो खत्म ही हो गई उम्मीद!
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने का दारोमदार स्टीव स्मिथ के कंधों पर आ गया, लेकिन अभी तक सीरीज में शानदान लय में दिख रहे स्टीव स्मिथ यहां सस्ते में आउट हो गए। स्मिथ ने आउट होने से पहले 23 रनों की पारी खेली। स्मिथ के आउट होने के बाद पांचवे विकेट के रूप में मिचेल मार्श भी 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मैथ्यू वेड ने एक छोर संभाले रखा था। चायकाल के बाद मैथ्यू वेड ने 60 और कप्तान टिम पेन ने अपनी पारी को 10 से आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका 200 के स्कोर पर पेन के रूप में लगा। पेन ने 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
मेहमान टीम ने इसके बाद 244 के स्कोर पर पैट कमिंस (9) को सातवें विकेट के रूप में, 260 के स्कोर पर वेड को आठवें विकेट के रूप में खोया। कंगारुओं ने फिर से 263 के स्कोर पर नाथन लियोन (1) के रूप में अपना नौंवां और जोश हेजलवुड (0) के रूप में अपना 10वां विकेट भी गंवा दिया। पीटर सिडल 18 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन पर नाबाद रहे।
Updated on:
16 Sept 2019 08:47 am
Published on:
16 Sept 2019 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
