
नई दिल्ली। यूरोपीय नेशन्स लीग के एक मैच में रविवार को इंग्लैंड की टीम ने स्विट्जरलैंड का 6-5 (0-0) से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत में इंग्लैंड की तरफ से पेनाल्टी शूटआउट में किए गए गोल का आहम योगदान रहा।
मैच के निर्धारित समय में तो कोई टीम एक भी गोल नहीं कर पाई थी, जिसके बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में गया, जहां इंग्लैंड ने 6-5 से जीत दर्ज की। गोलकीपर जॉर्डन पिकफर्ड इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे। इंग्लिश क्लब एवर्टन से खेलने वाले पिकफर्ड ने जोसिप डर्मिक को गोल से महरूम रखते हुए स्विट्जरलैंड को मैच जीतने नहीं दिया।
इससे पहले, इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आया, लेकिन वे कोई गोल नहीं कर पाए। हैरी केन को गोल करने का शानदार मौका मिला। हालांकि, उनका शॉट पोस्ट पर लगा और इंग्लैंड मुकाबले में बढ़त नहीं बना पाई।
दूसरा हाफ में भी मिडफील्ड अधिक खेल खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते नजर आए। इंजुरी टाइम में इंग्लैंड को 18 गज के बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली, लेकिन रहीम स्टर्लिग भी गेंद को पोस्ट पर मार बैठे। अतिरिक्त समय में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
Published on:
10 Jun 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
