22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड के इस कारनामे से बढ़ी भारत की टेंशन, 145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इस सीरीज के हर मैच में इंग्लैंड ने इतिहास रचा और नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। तीनों मुकाबलों में मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीते। इसी के साथ इंग्लैंड सीरीज के सभी मैचों में इंग्लैंड ने 250 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्ण पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है।

2 min read
Google source verification
eng_vs_nz.png

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को क्लीनस्वीप किया।

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस सीरीज के हर मैच में इंग्लैंड ने इतिहास रचा और नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। तीनों मुकाबलों में मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीते। इसी के साथ इंग्लैंड सीरीज के सभी मैचों में इंग्लैंड ने 250 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्ण पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है। 145 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा किसी अन्य टीम ने नहीं किया है।

पहला टेस्ट -
इस सीरीज का पहला मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को मेजबान टीम ने जो रूट के शतक के दम पर 78.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। रूट ने इस दौरान 115 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

दूसरा टेस्ट -
दूसरे टेस्ट में कीवी टीम बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य रखा था। यह बहुत बड़ा स्कोर था और एक दिन में इसे पाना लगभग न मुमकिन था। लेकिन बेयरस्टो और कप्तान बैन स्टोक्स की तूफानी पारियों की मदद से इंग्लैंड ने यह स्कोर मात्र 50 ओवर में पा लिया। स्टोक्स ने इस मैच में 70 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली थी।

तीसरा टेस्ट -
आखिरी टेस्ट में केन विलियमसन ने वापसी की और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा। पहले दो मैचों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी देख हर कोई उम्मीद लगाए बैठा था कि इस स्कोर को भी टीम आसानी से हासिल कर लेगी। सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए इंग्लैंड ने इस लक्ष्य का 54.2 ओवर में हासिल किया। इस मैच में एक बार फिर बेयरस्टो ने 161.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके अलावा रूट ने 86 और ओली पोप ने भी 82 रनों की पारी खेली।

बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी -
इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टी20 मोड में नज़र आए। बेयरस्टो ने हर मैच में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और हर बार टीम के मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में बेयरस्टो ने 157 गेंदों पर 162 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.18 का था। वहीं ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में बेयरस्टो ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 136 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा।

बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी -
इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टी20 मोड में नज़र आए। बेयरस्टो ने हर मैच में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और हर बार टीम के मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में बेयरस्टो ने 157 गेंदों पर 162 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.18 का था। वहीं ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में बेयरस्टो ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 136 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा।