24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs NED: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 रन का लक्ष्य, बेन स्टोक्स ने 78 गेंद पर ठोका शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। उसके लिए दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रन बनाए।

less than 1 minute read
Google source verification
stokes.png

England vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बेन स्टोक्स के तूफानी शतक की मदद से इंग्लैंड ने डच टीम को 340 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने के लिहाज से यह मुक़ाबला बेहद महत्वपूर्ण है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। उसके लिए दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रन बनाए। उन्होंने 84 गेंद की पारी में छह चौके और छह सिक्स लगाए। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे स्टोक्स का वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला शतक है। डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए। जो रूट ने 28, जॉनी बेयरस्टो ने 15 और हैरी ब्रूक ने 11 रन बनाए। डेविड विली छह, जोस बटलर पांच और मोईन अली चार रन ही बना सके। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने तीन विकेट लिए।