- डॉम सिबले ( Dom Sibley ) को मिलाकर टीम के 11 खिलाड़ी इस वक्त बीमार पड़े हैं - 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ( England ) की टीम 0-1 से पिछड़ गई है
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के दौरे पर गई इंग्लैंड ( England ) की टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो इंग्लैंड को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा और जब टीम अगले मैच की तैयारी में जुट गई तो टीम के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ( dom sibley ) के रूप में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग गया।
इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी पड़े हैं बीमार
दरअसल, डॉम सिबले सोमवार को बीमार पड़ गए। टीम के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बीमार पड़ने वाले सिबले 11वें इंग्लिश खिलाड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिबले उसी बीमारी से ग्रसित हैं जिससे ओली पोप, क्रिस वोक्स और जैक लीच ग्रसित हैं। ये तीनों बीमारी के कारण सेंचुरियन टेस्ट नहीं खेल सके थे, जो इंग्लैंड 107 रनों से हार गया।
ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर भी हैं बीमार
स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर भी इसी बीमारी के कारण दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल सके थे। इसके अलावा जो डेनले और मार्क वुड भी बीमार हैं।
सिबले ने पहले टेस्ट मैच में चार और 29 रन बनाए थे। उनकी जगह टीम में क्रेग ओवर्टन और डॉम बेस को कवर के तौर पर बुलया गया है। ये दोनों मंगलवार तक टीम से जुड़ जाएंगे।