15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा यह तेज गेंदबाज

Olly Stone: सर्जरी के बाद इंग्लैंड का 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ओली स्टोन 14 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आगामी जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ होने वाले घरेलू टेस्ट मैच में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है।

2 min read
Google source verification

Olly Stone: IPL 2025 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। हालांकि भारत से टेस्ट सीरीज में भिड़ंत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, 31 वर्षीय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन घुटने की चोट के कारण जुलाई तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

इसका मतलब यह है कि सर्जरी के बाद 31 वर्षीय खिलाड़ी 14 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं, जिसका अर्थ है कि वह जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ इंग्लैंड के सभी घरेलू टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK 3rd ODI Pitch Report: पाकिस्तान की बचेगी लाज या न्यूजीलैंड करेगा सूपड़ा साफ? जानें बे-ओवल के पिच का मिजाज

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, स्टोन को पिछले महीने नॉटिंघमशायर के प्री-सीजन अबू धाबी दौरे के दौरान तकलीफ बढ़ गई थी। इस हफ्ते किए गए स्कैन से पता चला कि सर्जरी की जरूरत है। अब वह पुनर्वास की अवधि शुरू करेंगे। ईसीबी और नॉटिंघमशायर दोनों की चिकित्सा टीमें मिलकर उनकी निगरानी करेंगी। परिणामस्वरूप, स्टोन इंग्लिश समर सीजन की शुरुआत से चूक जाएंगे, लेकिन उनका लक्ष्य अगस्त 2025 तक पूरी तरह से फिट होना है।

स्टोन, मार्क वुड के साथ घरेलू टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वुड को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान घुटने में लगी चोट की सर्जरी करानी पड़ी है। इसका मतलब यह है कि ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे से पहले दोनों में से कोई भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा।

टीम इंडिया के खिलाफ खेला है एक टेस्ट

ओली स्टोन ने 2021 में भारत के खिलाफ चेन्नई में एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए थे। भारत ने उस मैच की पहली बार में 329 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 134 रन पर ढेर कर दिया था। वहीं दूसरी पारी भारत ने 286 रन बनाकर जीत के लिए 481 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में 164 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 317 रन से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, तीसरे वनडे में नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी