13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी हुए फिट, फर्स्ट मैच से पहले 11 थे बीमार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ England Cricket Team के हारने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि वह पहले टेस्ट में पूरी तरह फिट टीम के साथ नहीं उतरा था।

2 min read
Google source verification
England players fit

England players fit

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) संकटों से घिरी हुई है। पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यह खबर आई थी कि एक साथ उसके कई खिलाड़ी बीमारी हो गए हैं। इस कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दो और खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका रवाना कर दिया था। अब खबर आ रही है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कई खिलाड़ी बीमार थे। इसी कारण वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कोच रवि शास्त्री ने कहा, नए साल में टीम की प्राथमिकता में टेस्ट मैच होंगे

अब खिलाड़ी स्वस्थ

हालांकि अब यह खबर आ रही है कि इंग्लैंड टीम के खेमे से खबर आ रही है कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी स्वस्थ हो गए हैं और दूसरे टेस्ट में टीम बेहतर संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के शुरू होने के बाद से इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अलग-अलग समय में बीमार पड़े थे। हालांकि अब ताजा मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब कोई खिलाड़ी बीमार नहीं है। मालूम हो कि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा।

ये खिलाड़ी थे बीमार

बीमार हुए क्रिकेटरों की सूची में सलामी बल्लेबाज डोमीनिक सिब्ले, कप्तान जो रूट, उप कप्तान बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और जो डेनली शामिल थे। इनके अलावा बल्लेबाज ओली पोप, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जैक लीच बीमारी के कारण पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध थे। बीमारी फैलने से रोकने के लिए इन्हें बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं रखा गया था।

पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए नसीम शाह, मोहम्मद वसीम को मिली जगह

दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं आर्चर

इंग्लैंड के लिए हालांकि अब अच्छी खबर आई है कि उसके अधिकतर खिलाड़ी चोट से उबर गए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है। जोफ्रा आर्चर की कोहनी में चोट बताई जा रही है और वह शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।