
England Squad for ODI Series 2025: जॉस बटलर, जेकब बेथेल और विल जैक्स के आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों में खेलने पर संशय लग चुका है क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल स्थगित होने के बाद स्वदेश वापस लौट गए थे, लेकिन उनके शनिवार को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले लौटने की उम्मीद है। लेकिन नई तारीखों की वजह से बटलर (गुजरात टाइटंस), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) आईपीएल फ्रेंचाइजी और देश के बीच टकराव का सामना कर रहे हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नवंबर की आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले यह वादा किया था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास केंद्रीय अनुबंध है, वे 2025 में आईपीएल के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। इसकी वजह से बेथेल को 22 मई से जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन यह वादा आईपीएल की मूल तारीखों तक ही सीमित था। इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जो 29 मई से शुरू होगी।
आईपीएल के नए शेड्यूल के अनुसार ग्रुप चरण का आखिरी मैच 27 मई को होगा, जबकि प्लेऑफ 29 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेंगे। जीटी, आरसीबी और एमआई सभी प्लेऑफ में पहुंचने की स्थिति में हैं। जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) और जेमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स) को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आरसीबी के दो अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों लियम लिविंगस्टन और फिल सॉल्ट को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि सॉल्ट को 6 जून से शुरू होने वाली टी20आई सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।
हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जो रूट और जेमी स्मिथ।
Published on:
13 May 2025 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
