
England vs Afghanistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है। नजीबुल्लाह जादरान को इस मैच में मौका नहीं मिला है। उनकी जगह विकेट कीपर इकराम अली ख़िल को टीम में चुना गया है।
पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड ने बहुत बुरी तरह हराया था। जिसके चलते उनका नेट रनरेट खराब हो गया है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बड़ी जीत हासिल कर वापसी की है। ऐसे में इंग्लैंड अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी बड़ी जीत हासिल कर अपने नेट रनरेट में सुधार करने की कोशिश करेगा। वहीं अफगानिस्तान को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश से 6 विकेट और फिर दूसरे मैच में मेजबान भारत से 8 विकेट से हारया है। ऐसे में वह इस मैच में टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करने की कोशिश करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Published on:
15 Oct 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
