नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2023 03:20:52 pm
Siddharth Rai
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है ऐसे में अगर कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो यह टेस्ट जीतना या ड्रा कराना होगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की जगह ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को प्लेइंग 11 में शामिल किया है।
England vs Australia 5th test The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही द एशेज़ 2023 सीरीज का पांचवा और आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की जगह ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को मौका दिया है। वहीं इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है।