
ट्रेंट ब्रिज में भारत इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
England vs India 3rd T20 Match Squad, Playing 11: इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। यह मुक़ाबला आज यानि 10 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है ऐसे में यह मैच जीतकर भारत इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। दूसरे टी20 में एजबेस्टन में मिली जीत के बावजूद भारत इस मैच में दो बड़े बदलाव करेगा।
इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप है ऐसे में भारत चाहेगा कि उसके सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हो। ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट किया जा सकता है और युवा तेज गेंदबाज आवेश खान और फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई को इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा से लेकर हेटमायर की पत्नी तक, इन टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहे 'लिटिल मास्टर'
अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इन दोनों खिलाड़ियों के लिए कौन जगह बनाएगा। टीम के गेंदबाजों पर नज़र डाली जाये तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें तीसरे टी20 में भी भारत हर हाल में खिलाना चाहेगा।
वहीं जसप्रीत बुमराह को पहले मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में वे भी इस तीसरे मैच में खेलते नज़र आएंगे। अब बचते हैं हर्षल पटेल। तो पटेल का प्रदर्शन अबतक ठीक ठाक रहा है। लेकिन आखिरी मैच में उनकी जगह आवेश को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : सीरीज में कब्जा जमा भारत ने रचा इतिहास, दूसरे टी20 में बने ये 8 बड़े रिकॉर्ड
इसके अलावा फिरकी गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। वहीं दूसरे मैच में रवींद्र जडेजा थोड़ा महंगे साबित हुए थे। लेकिन उनहन भी टेस्ट के बाद पहले मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में बिश्नोई के लिए युजवेंद्र चहल जगह बना सकते हैं।
ड्रीम 11 - भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड - जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रिचर्ड ग्लीसन और मैट पार्किंसन।
Published on:
10 Jul 2022 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
