31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs WI T20 Series Schedule: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के टी20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

England vs West Indies: 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने वाली इंग्लैंड को टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर मिल सकती है। जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल...

2 min read
Google source verification
ENG vs WI T20 Series 2025 (Photo Credit-IANS)

ENG vs WI T20 Series 2025 (Photo Credit-IANS)

England vs West Indies T20 Series 2025: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच छह जून से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। वेस्टइंडीज को हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड आगामी सीरीज में भी मजबूत नजर आ रही है। दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला छह जून को चेस्टर-ली-स्ट्रीट पर खेला जाएगा। इसके बाद आठ जून को ब्रिस्टल में दूसरे मैच का आयोजन होगा। तीसरा मुकाबला 10 जून को साउथैम्प्टन में होगा।

यह सीरीज नए टी20 कप्तान शाई होप के लिए पहला मिशन है। इस टीम में जेसन होल्डर की वापसी हुई है। इससे पहले होल्डर फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उतरे थे। इंग्लैंड टीम की कमान हैरी ब्रूक के हाथों में है। जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के साथ हैं, जबकि आदिल रशीद से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 238 रनों के बड़े अंतर से जीता था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 400/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरा मैच तीन विकेट से अपने नाम किया।

सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। 40-40 ओवरों के इस मैच में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 29.4 ओवरों में सात विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

ENG vs WI T20 सीरीज का शेड्यूल

  • 6 जून: पहला टी20 मैच (चेस्टर-ली-स्ट्रीट)
  • 8 जून: दूसरा टी20 मैच (ब्रिस्टल)
  • 10 जून: तीसरा टी20 मैच (साउथैम्प्टन)

इंग्लैंड की टी20 टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, जैकब बेथेल, विल जैक्स, लियाम डाउसन, टॉम बैंटन, जोस बटलर, फिलिप सॉल्ट, रेहान अहमद, ब्रेडन कार्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, ल्यूक वुड।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम

शिमरन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, रोवमैन पावेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शाई होप्स, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ने कहा- चाहे कोई हो, सख्त कार्रवाई होगी…, बेंगलुरु भगदड़ पर सबसे बड़ा बयान

Story Loader