8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंग्लैंड के विल जैक्स ने 25 गेंदों में ठोक डाला शतक, अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए दावेदारी मजबूत

इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं विल जैक्स शतक के पहले पचास रन सिर्फ 14 गेंदों में बनाए जैक्स ने 30 गेंदों में खेल 105 रन की पारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Mar 22, 2019

Will Jacks

लंदन। इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट के एक खिलाड़ी विल जैक्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी हैरान हैं। दरअसल, दुबई में खेले जा रहे टी-10 त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच में रनों की ऐसी बारिश हुई कि क्रिकेट इतिहास में उसे याद रखा जाएगा। इंग्लैंड के विल जैक्स ने आतिशी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

विल जैक्स ने जड़ा 25 गेंदों में शतक

- सरे काउंटी के विल जैक्स की इस आतिशी पारी के बाद कहा जा रहा है कि प्रोफेशनल क्रिकेट में किसी इंग्लिश बल्लेबाज का यह अब तक का सबसे तेज शतक है। इस टी-10 मुकाबले में विल जैक्स ने 30 गेंदों पर 105 रन बनाये, जिसमें शतक उन्होंने 25 गेंदों पर ही लगा दिया था।

- लंकाशायर के खिलाफ हुए मैच में विल ने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के और आठ चौके जड़कर विरोधी टीम के ही छक्के छुड़ा दिए। विल ने अपनी पारी के 50 रन सिर्फ 14 गेंदों पर पूरा किए। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद तो विल जैक्स ने प्रहार करना और तेज कर दिया।

टी20 और वनडे मैच खेल चुके हैं विल जैक्स

टीम के 62 रनों के कुल स्कोर पर स्टीफन पैरी की लगातार छह गेंदों पर विल ने छह छक्के जड़ दिए। पैरी इंग्लैंड के लिए टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। सरे काउंटी के सलामी बल्लेबाज विल जैक्स टी-10 क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

विल की आतिशी पारी की बदौलत सरे काउंटी ने लंकाशर से आसानी से मुकाबला जीत लिया। 20 साल के जैक्स ने इंग्लैंड लायंस की ओर से भारत 'ए' के खिलाफ खेलते हुए एक अनधिकृत टेस्ट मैच में 63 रनों की पारी खेली थी।