
टीम इंडिया की हुई हार
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 247 रनो का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने इस बार भी इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 146 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का इस बार खराब प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित, धवन, विराट, पंत सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विराट कोहली का खराब फॉर्म एक बार फिर देखने को मिला। तीन मैचों की सीरीज में अब 1-1 की बराबरी हो गई है। 17 जुलाई को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा। इस बार टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रॉय इसके बाद 23 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो ने भी 38 रन बनाए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। जो रूट 11, बेन स्टोक्स 24, जोश बटलर 4, लिविंगस्टोन 33 और मोईन अली ने 47 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। डेविड विली ने अंत में 41 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 49 ओवरों में 246 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से चहल ने 4, हार्दिक पांड्या 2, बुमराह 2 और शमी ने एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पिछले मैच के हीरो रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन भी कुछ लय में नहीं दिखाई दिए। धवन 9 बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वो भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे।
यह भी पढ़ेंं- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल ने मारा 'चौका', टीम इंडिया को मिला 247 रनों का लक्ष्य
ऋषभ पंत शून्य, सूर्य़कुमार यादव 27, हार्दिक पांड्या 29 और रवींद्र जडेजा 29 रन ही बना पाए। पुछल्ले बल्लेबाज भी पिच पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। इंग्लैंड की टीम ने इस बार भी कम का स्कोर बनाया था। ऐसा लगा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड की तरफ से टॉप्ली ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस बार फ्लॉप रही। टीम के सीनियर बल्लेबाज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए।
Updated on:
15 Jul 2022 08:05 am
Published on:
15 Jul 2022 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
