26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, यह दिग्गज बल्लेबाज लेगा संन्यास!

34 साल के फखर जमान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने का मन बना लिया हैं। हालांकि इसकी अबतक उन्होंने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 27, 2025

Fakhar Zaman, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। टीम पहले दो मुक़ाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब उन्हें एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फखर जमान के संन्यास लेने की खबरें आ रही हैं। जमान ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि वह संन्यास लेने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल के फखर अब संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। हालांकि इसकी अबतक उन्होंने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में उन्होंने अपने परिवार से भी बात कर ली है और साथ ही वो परिवार के साथ देश छोड़ने का भी मन बना रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जमान को पहले नहीं चुना जाना था। लेकिन सलामी बल्लेबाज सईम आयुब के चोटिल होने से उन्हें मौका मिल गया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेल और वे चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद जमान ने एक्स पर लिखा, 'सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर के लिए किसी सपने की तरह है और ये सम्मान की बात है। मैं इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि मुझे कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। बदकिस्मती से मैं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह सभी के लिए सबसे अच्छी योजना बनाता है। अवसर के लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं अब घर बैठकर हरे रंग के कपड़े पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट करूंगा। ये तो सिर्फ शुरुआत है, वापसी इस झटके से ज्यादा मजबूत होगी।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने संन्यास का फैसला किया है। पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। करीबी सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने इस बारे में परिवार से बात कर ली है और जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देंगे। एक मीडिया रिपोर्ट ने हाल ही में फखर के हवाले से लिखा था, 'चैम्पियंस ट्रॉफी मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा. मैं वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता हूं।'