5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनेश कार्तिक के चलते बीच मैच में मुरली विजय ने दर्शकों के सामने जोड़े हाथ, Video वायरल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान मुरली विजय बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी फैंस दिनेश कार्तिक का नाम लेकर उन्हें चिड़ाने लगे। जिसके बाद विजय मुस्कुराते हुए दर्शकों के सामने हाथ जोड़ते नज़र आए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
tn.png

Murali Vijay TNPL Dinesh karthik: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले मुरली विजय (Murali Vijay) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन विजय ने अबतक क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है और वे इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) खेल रहे हैं। टीएनपीएल के एक मैच के दौरान उनके साथ एक अजीबोगरीब हादसा हुआ। जिसके बाद उन्हें दर्शकों के सामने हाथ तक जोड़ने पड़े।

दरअसल एक मैच के दौरान वे बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी फैंस दिनेश कार्तिक का नाम लेकर उन्हें चिड़ाने लगे। फैन्स ज़ोर-ज़ोर से बोलने लगे ‘DK..DK..’. जिसके बाद मुरली विजय ने फैन्स की ओर देखकर रिएक्शन दिया। विजय पीछे पलट कर ताली बजाने लगे और उसके बाद मुस्कुराते हुए दर्शकों के सामने हाथ जोड़ते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

क्या है मामला -
बता दें कि मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता से शादी की है। विजय से निकिता की नजदीकी बढ़ने के बाद ही कार्तिक ने तलाक लेने का फैसला किया था। तलाक के बाद कार्तिक ने स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी की थी। हाल ही में वो जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं।

बता दें मुरली विजय ने हाल ही में लंबे वक्त के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार सेंचुरी भी ठोकी। उन्होंने नेल्लई रॉयल्स किंग्स के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली। इस पारी में मुरली विजय ने 12 सिक्स और 7 चौके लगाए।

वहीं दिनेश कार्तिक इस वक्त भारतया टीम के साथ वेस्टइंडीज़ में हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है, जिसमें दिनेश कार्तिक भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।