30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 WC: पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन जारी, कई रिकॉर्ड किये अपने नाम

दुबई और ओमान में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में कल पाकिस्तान ने नामीबिया को बड़े आसानी से 45 रनों से पटखनी दे दी। जीत में महत्वपूर्ण योगदान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रहा इन्होंने ओपनिंग करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

less than 1 minute read
Google source verification
babar_rizwan.jpg

पाकिस्तान टीम के ओपनर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने नामीबिया के खिलाफ शानदार साझेदारी निभाई और T20 इंटरनेशनल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। आजम और रिजवान ने मिलकर रोहित शर्मा शिखर धवन विराट कोहली के कई रिकॉर्ड को तोड़ा। आजम और रिजवान ने कल हुए मुकाबले को मिलाकर 5 बार T20 इंटरनेशनल में शतकीय साझेदारी निभाई और सबसे ज्यादा बार सलामी बल्लेबाजों द्वारा शतकीय साझेदारी निभाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया इससे पहले रोहित शर्मा- शिखर धवन और मार्टिन गुप्टिल-केन विलियमसन ने चार-चार बार ऐसा कारनामा किया है।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने के मामले में रिजवान दूसरे नंबर पर आ गए हैं, 2021 में अब तक रिज़वान ने 1661 रन बनाए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल का है जिन्होंने साल 2015 में 1665 रन बनाए थे। उम्मीद है अगले मैच में रिजवान इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। रिजवान ने कल विराट कोहली द्वारा बनाए 2016 में 1614 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।कल हुए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली ।एक कप्तान के तौर पर यह उनका 14 वां 50 प्लस स्कोर था ।इस मामले में बाबर ने विराट को पीछे छोड़ा |विराट ने अब तक कप्तान के तौर पर 13 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।

Story Loader