scriptइंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, रोहित शर्मा नम्बर-1 पर | Patrika News

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, रोहित शर्मा नम्बर-1 पर

Published: Nov 20, 2021 11:26:11 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

हिटमैन के नाम से मशहूर, T20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 1 चौके और 5 छक्के जड़े थे। अपने पहला सिक्स जड़ते ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए ।उन्होंने यह उपलब्धि 404वीं इनिंग में पूरा किया। नजर डालते हैं टॉप-3 बल्लेबाजों का जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के जड़े हैं।

rohit_450.jpg
3. क्रिस गेल (499 पारी )– यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में कुल 483 मैच खेले हैं जिसकी 551 इनिंग में गेल ने 553 छक्के जड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज में क्रिस गेल टॉप पर है। 450 छक्के लगाने के लिए क्रिस गेल को 499 पारियां लगी थी।
2. शाहिद अफरीदी (487 पारी)– पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। शाहिद अफरीदी ने अपने 22 साल के इंटरनेशनल करियर में टेस्ट ,एकदिवसीय और टी20 मिलाकर कुल 524 मैच खेले ।जिसकी 508 ईनिंग में उन्होंने 476 छक्के जड़े। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में अफरीदी दूसरे पायदान पर है। 450 छक्के लगाने के लिए अफरीदी को 487 पारी लगा था।
1. रोहित शर्मा (404 पारी )– T20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान तथा हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ,जो उनकी 404वीं पारी थी ,36 गेंदों में ताबड़तोड़ 55 रन बनाए। जिसमें 1 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस मैच में अपने पहला सिक्स जड़ते ही रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया और सबसे कम पारियों में 450 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 454 छक्के जड़े हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा वर्तमान में तीसरे नंबर पर है। उनसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल (553) और अफरीदी (476) हैं।

रोहित शर्मा के नाम एक T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 5 प्लस छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 11 बार 5 या उससे ज्यादा छक्के एक T20 इंटरनेशनल में जड़े हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिसे रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो