
जानें कौन हैं टीम इंडिया की फील्डिंग को शिखर पर पहुंचाने वाले टी दिलीप।
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया है, इसके पीछे उसके फील्डिंग कोच टी दिलीप का अहम योगदान रहा है। मैच के बाद दिलीप मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ फिल्डर को मेडल पहना कर सम्मानित भी करते हैं। टी दिलीप सबके बीच बेहद चर्चित हो गए हैं। हालांकि उनका यहां तक का सफर आसान नहीं था। दिलीप पूर्व में आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के सहायक फील्डिंग कोच थे, जबकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में करीब एक दशक बिता चुके हैं।
दिलचस्प है कहानी
हर परिवार की तरह दिलीप के घरवाले भी चाहते थे कि वह पढ़ाई कर कोई अच्छी नौकरी करें, लेकिन उनका झुकाव हमेशा से ही क्रिकेट की तरफ रहा। यही वजह रही कि उन्होंने स्कूली बच्चों को गणित की ट्यूशन दी और उससे मिलने वाले पैसों से वह क्रिकेट की कोचिंग किया करते थे।
अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिलीप ने जमकर मेहनत की। उनकी मेहनत रंग भी लाई। आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीम इंडिया से पहले वह एनीसीए में आर श्रीधर के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें बेसबॉल कोच माइक यंग के साथ भी काम करने का अनुभव है।
Published on:
08 Nov 2023 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
