8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से विभिन्‍न IPL टीमों की 261 जर्सी चोरी होने से मचा हड़कंप, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप

IPL Jerseys Theft: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से आईपीएल की 261 जर्सी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की गईं विभिन्‍न टीमों की जर्सी कीमत 6.52 लाख रुपए बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 29, 2025

IPL Jerseys Theft

IPL Jerseys Theft: मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम मैच का लुत्‍फ उठाते दर्शक। (फोटो सोर्स: IANS)

IPL Jerseys Theft from Wankhede Stadium: मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम में स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 261 आईपीएल जर्सी चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई है। चोरी की गईं जर्सी कीमत 6.52 लाख रुपए बताई जा रही है। इस हिसाब से एक जर्सी की कीमत 2500 रुपए है। इस चोरी के आरोप में 46 वर्षीय सुरक्षा प्रबंधक फारुख असलम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत की गई है।

बीसीसीआई कर्मी ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस के अनुसार, बीसीसीआई कर्मचारी हेमंग भारत कुमार अमीन ने शिकायत दर्ज कराई है। अमीन ने आरोप लगाया कि फारुख ने स्टोर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल टीमों की आधिकारिक जर्सी चुराई हैं।

खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज

मरीन ड्राइव पुलिस ने अमीन की शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। साथ ही चोरी का माल बरामद करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि फारुख पर चोरी का आरोप गंभीर है और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

स्टेडियम सुरक्षा पर सवाल

इस घटना के बाद वानखेड़े स्टेडियम जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बीसीसीआई का मर्चेंडाइज स्टोर दूसरी मंजिल पर स्थित है और यह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं, पुलिस ने फारुख असलम खान को मुख्य आरोपी बनाया है।

मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है वानखेड़े

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित एक ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम है। 1974 में स्थापित यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुख्यालय और मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। मरीन ड्राइव के पास स्थित इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 33,000 दर्शकों की है। यह 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल सहित कई यादगार मैचों का गवाह रहा है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था। आधुनिक सुविधाओं से लैस, स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होता है।