Eng vs Ind Rishabh Pant 100 Both Innings: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शतक जड़ दिया है। पहली पारी में 134 रन बनाने वाले पंत को दूसरी पारी में प्रोमोट किया गया और वह 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए। 92 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी भारतीय पारी को उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर संभाला और 150 से अधिक रन की साझेदारी कर डाली। उन्होंने शोएब बशिर की गेंद पर एक रन लेकर इतिहास रच दिया। आज तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों पारियों में शतक नहीं जड़ा था। लेकिन ऋषभ पंत ने सोमवार को कहानी बदल दी और अपने नाम यह रिकॉर्ड कर लिया।
ऋषभ को आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें उपकप्तान बनाए जाने पर भी निशाना साधा गया लेकिन पंत ने हेडिंग्ले में ही दिखा दिया कि क्यों भारतीय क्रिकेट उनपर भरोसा करता है। पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारतीय टीम 92 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने केएल राहुल के साथ मोर्चा संभाला और अपने अतरंगी अंदाज से न सिर्फ अंग्रेजों को परेशान करना शुरू किया, बल्कि अपनी बेखौफ अंदाज ने उनके हौसले भी पस्त करने लगे।
दिन की शुरुआत में भी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और कप्तान शुभमन गिल जल्द ही पवेलियन लौट गए। पांचवे नंबर पर करुण नायर बल्लेबाजी के लिए आते लेकिन पंत को प्रमोट किया गया और उन्होंने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। वह शतक लगाकर और आक्रामक हो गए लेकिन आखिरकार शोएब बशिर का शिकार हुए। पंत ने 140 गेंदों में 118 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ऋषभ अब तक 15 अर्धशतक और 8 शतकीय टेस्ट पारी खेल चुके हैं। इन 8 में से 5 शतक सिर्फ अंग्रेजों के खिलाफ आए हैं।
Published on:
23 Jun 2025 08:06 pm