
नई दिल्ली। दो दिनों तक चली आईपीएल की नीलामी में सबसे मंहगे भारतीय क्रिकेटर के रूप में जयदेव उनादकत बिके। जयदेव को 11.5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा। जिस समय आईपीएल नीलामी में जयदेव उनादकत पर बोली लगाई जा रही थी, तब वह अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के सदस्यों के साथ विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी कर रहे थे। राजकोट में जारी इस अभ्यास सेशन के दौरान जयदेव के फिजियो ने उन्हें आकर यह बताया कि उनकी नीलामी हो रही है।
अभ्यास छोड़ पूरी टीम देखने लगी नीलामी
जब फिजियो ने यह बात बताई, तब राजकोट के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस को छोड़ कर नीलामी देखने लगे। बता दें कि जयदेव को अपने साथ जोड़ने में कई फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन अंत में सफलता राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी। आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम मिलने से उत्साहित तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत को यह विश्वास करने में थोड़ा समय लगा कि फ्रेंचाइजियों में उन्हें टीम के साथ जोड़ने की होड़ मची थी।
क्या कहा जयदेव उनादकत ने
उनादकत ने कहा कि जब मुझे फिजियो ने कहा कि मेरी नीलामी हो रही है, अगले 15 मिनट तक मैं उसे देखता रहा और यह शानदार थी। पूरी टीम अभ्यास रोक कर नीलामी को देखने लगी। गौरतलब हो कि 26 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने देश के लिए एक टेस्ट, 7 एकदिवसीय आर 4 टी20 मैच खेले है। जयदेव पिछले साल टी-20 के सबसे कंजुस गेंदबाज बनकर उभरे थे।
ये था जयदेव का फर्स्ट रिएक्शन
जयदेव ने यह कभी नहीं सोचा था कि किसी तेज गेंदबाज के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई जाएगी। उनादकत ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में कोई रकम नहीं थी। पिछले दो साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। पिछला आईपीएल (24 विकेट) भी अच्छा रहा था। मैं अच्छी रकम उम्मीद कर रहा था, लेकिन वास्तव में ऐसी बोली लगाने के कारण मैं हैरान हुआ था। मेरे लिए यह भी आश्चर्यचकित करने वाला था कि फ्रैंचाइजी तेज गेंदबाज के लिए इतना खर्च करने के लिए तैयार है।
काफी ज्यादा होगी जयदेव से उम्मीदें
उनादकत ने कहा कि उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी, लेकिन वह इस बारे में सोचकर ज्यादा दबाव नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी उत्साहित हूं और इस बारे में खुश हूं। मुझसे उम्मीद होगी कि मैं फ्रैंचाइजी के लिए सर्वश्रेष्ठ करूं और मैं ऐसा करने का प्रयास करूंगा।
Published on:
29 Jan 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
