
jaydev unadkat
नई दिल्ली: IPL सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार भले ही सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स बने हों, लेकिन भारत के जयदेव उनादकट ने तो सभी दिग्गजों को हैरान कर दिया है। रविवार को जयदेव उनादकट आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज बन गए। राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए था। पिछली बार पुणे सुपरजॉयंट्स से खेलने वाले उनादकट इस बार राजस्थान की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2017 में उनादकट को सिर्फ 30 लाख रुपए में खरीदा गया था।
11.5 करोड़ रुपए में उनादकट को राजस्थान ने खरीदा है
आईपीएल 11 की नीलामी में अभी तक भारत की तरफ से मनीष पांडे और केएल राहुल ही सबसे महंगे बिके थे। शनिवार को इन दोनों खिलाड़ियों को 11-11 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, जबकि सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स को भी राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट पिछले साल पुणे की टीम से ही साथ खेलते थे और इस बार भी दोनों खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे उनादकट
वहीं बात करें उनादकट के इतने महंगे बिकने वाली वजह की तो, जाहिर है कि पिछले साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। पिछले सीजन में उनादकट ने 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए थे। आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनादकट दूसरे नंबर पर रहे थे। पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार थे, जिन्होंने पूरे सीजन में 26 विकेट लिए थे। उनादकट अभी तक आईपीएल के सभी सीजन मिलाकर 47 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 56 विकेट लिए हैं।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह
जयदेव उनादकट को आईपीएल में महंगी कीमत मिलने के अलावा एक और खुशखबरी मिल गई है। दरअसल, उनादकट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। उनादकट को आईपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज बनने का एक तरह से रिवॉर्ड मिल गया, जो उन्हें टीम इंडिया में भी सिलेक्ट कर लिया गया है। उनके अलावा रैना और शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया में चुना गया है।
अभी छोटा ही है अंतर्राष्ट्रीय करियर
26 वर्ष के जयदेव ने अब तक भारत के लिए एक टेस्ट, सात वनडे और चार टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है जबकि वनडे में 8 और टी20 में चार विकेट इस गेंदबाज के नाम हैं।
Published on:
28 Jan 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
