
David Warner, cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मैके में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन गेंद बदले जाने को लेकर हुए विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से स्पष्टीकरण की मांग की है।
वॉर्नर गेंद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अंतिम निर्णय तो सीए को करना है। मुझे लगता है कि सीए ने जितनी जल्दी हो सके इस मामले को दबा दिया क्योंकि भारतीय टीम यहां आने वाली है। हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है तो मुझे भरोसा है कि इस संबंध में आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। अंपायर या फिर मैच रेफरी को सामने आकर सभी सवालों के जवाब देने चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैच रेफरी को अपने स्टाफ यानि अंपायर्स से बात करनी चाहिए। अगर वे अंपायर के निर्णय से सहमत हैं तो आपको भी इसके लिए खड़ा होना होगा। सीए को जाहिर तौर पर इस संबंध में बयान जारी करना चाहिए। मैंने अभी तक तो सीए की ओर से ऐसा होता कुछ देखा नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि मैक में अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत से पहले जब भारतीय टीम को नई गेंद थमाई गई थी तब भारतीय खिलाड़ी और विशेषकर इशान किशन अंपायर्स से बेहद नाराज दिखाई दिए। स्टंप माइक्रोफोन पर कैद हुई आवाज में अंपायर शॉन क्रेग को यह कहते हुए सुना गया था कि पिछली गेंद पर काफी खरोंच थी जबकि किशन गेंद बदले जाने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार देते सुनाई दिए थे।
Published on:
06 Nov 2024 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
