क्रिकेट

शुभमन गिल के इस बर्ताव से नाराज हुए पूर्व कप्तान, लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दे डाली ये नसीहत

न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा फेरबदल हुआ है। चार खिलाड़ियों के अचानक बाहर होने से कोच रॉब वाल्टर निराश हुए हैं। चोटिल फिन एलन की जगह डेवोन कॉन्वे समेत अन्य खिलाड़ी हुए शामिल। जानिए त्रिकोणीय सीरीज़ का पूरा शेड्यूल।

2 min read
Jul 13, 2025
Poor fielding and Shubman Gill's captaincy under scrutiny in Leeds Test. (Photo - BCCI/X)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने भारत के कप्तान शुभमन गिल के व्यवहार की आलोचना की है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन खेल समाप्त होने से ठीक पहले इंग्लिश ओपनरों के साथ गिल की तीखी प्रतिक्रिया पर ट्रॉट ने कहा कि एक कप्तान को संयम दिखाना चाहिए और अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

अचानक इस खिलाड़ी की मौत से मोहम्मद सिराज हुए स्तब्ध, कहा- जिंदगी की गारंटी नहीं होती

क्यों हुआ आखिरी ओवर में ड्रामा

शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने में 10 मिनट बचे थे, तभी इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद का सामना करने से पहले चार बार खुद को पीछे हटा लिया। इससे गिल को लगा कि इंग्लैंड समय बर्बाद कर रहा है। गिल ने कुछ तीखे शब्द कहे और फिर क्रॉली के दस्ताने पर बॉल लगी, जिसके बाद उन्होंने हाथ की जांच कराई और फिजियो को बुलाया। इसके बाद गिल की बहस इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बेन डकेट से भी हो गई।

इसके बाद जब क्रॉली को उनकी चोट के लिए चेक किया जा रहा था, तब गिल ने ताली बजाकर तंज कसा और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया। इसके बाद बुमराह की एक शानदार गेंद ने क्रॉली को छकाया और दिन का खेल खत्म हुआ। इस बारे में बात करते हुए ट्रॉट ने कहा कि गिल का रवैया उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद दिला रहा था, जो मैदान पर अक्सर आक्रामक और भिड़ने वाले स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

ट्रॉट ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "शुभमन गिल का यह व्यवहार मुझे पसंद नहीं आया। कप्तान के तौर पर आपको टीम के लिए उदाहरण बनना चाहिए। विरोधी से बहस या उंगली उठाना खेल की भावना से हटकर है। मैं प्रतिस्पर्धा और मैदान पर सख्ती के पक्ष में हूं, लेकिन कभी-कभी आपको इन सब से ऊपर उठना होता है। हालांकि, यह निश्चित रूप से कल के मैच को और दिलचस्प बनाता है।"

पंत और राहुल की तारीफ

ट्रॉट ने ऋषभ पंत और केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दोनों ने खराब गेंदों पर बढ़िया शॉट्स लगाते हुए रन बटोरे। जब इंग्लैंड के गेंदबाज अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे, तब पंत और राहुल ने धैर्य दिखाया, अच्छी डिफेंसिव बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर रन भी बनाए। अच्छे बल्लेबाज वही होते हैं जो मुश्किल समय में टिकते हैं और जब मौका मिले तो गेंदबाज पर दबाव बना देते हैं। पंत और राहुल ने यही किया और बहुत अच्छा किया।

Also Read
View All

अगली खबर