
Upul Tharanga Wife nilanka vithanage (Photo- Flicker)
आईसीसी मेंस 2011 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने थीं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। 275 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने हासिल कर लिया और 28 साल बाद वनडे वर्ल्डकप का खिताब जीता। इस वर्ल्डकप के फाइनल में श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने वाले उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।
मैदान पर इनकी साझेदारी ने कई बार विरोधियों को धूल चटाई, लेकिन मैदान के बाहर की एक कहानी ने क्रिकेट की दुनिया में तूफान ला दिया। यह कहानी प्यार, विश्वासघात और दोस्ती के टूटने की है, जो एक क्राइम थ्रिलर की तरह रहस्य और ड्रामे से भरी है। आइए, इस कहानी को जानते हैं। कोलंबो की गर्म हवाओं में क्रिकेट का जुनून हिलोरे मार रहा था। तिलकरत्ने दिलशान, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो चुके थे। उन्हें श्रीलंका की टीम का हर्ट कहा जाने लगा था। दूसरी ओर एक युवा सलामी बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी शैली में भिन्नता के लिए फेमस हो रहा था, जिसका नाम उपुल थरंगा था।
थरंगा जरूरत के हिसाब से आक्रामक या धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। 2011 के विश्व कप में इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 231 रनों की साझेदारी कर इतिहास रचा। मैदान की यह दोस्ती जल्द ही घर तक पहुंच गई और दोनों एक दूसरे के करीबी दोस्त बन गए। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। 2000 के दशक के मध्य में, कोलंबो के क्रिकेट सर्कल में एक खबर आग की तरह फैली। तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी, निलंका विथानागे, और उपुल थरंगा के बीच नज़दीकियों की अफवाहें उड़ने लगीं। दिलशान इस खबर से हिल गए। उनकी ज़िंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था।
यह अफवाह उनकी दुनिया को तहस-नहस करने के लिए काफी थी। कहा जाता है कि दिलशान को यह बात तब पता चली, जब एक टीम मीटिंग के बाद कुछ खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में इसकी चर्चा शुरू की। क्या यह सिर्फ़ एक गपशप थी, या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश थी?
थरंगा मैदान पर उनके भरोसेमंद पार्टनर थे, लेकिन अब संदेह के घेरे में थे। अफवाहों के मुताबिक, निलंका और थरंगा की नज़दीकियाँ तब बढ़ीं, जब दिलशान लंबे विदेशी दौरे पर थे। कुछ लोगों ने दावा किया कि थरंगा ने निलंका को उस वक्त समय दिया, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। लेकिन क्या यह सच था, या यह सिर्फ़ दिलशान को बदनाम करने की साज़िश थी?
2007 में दिलशान और निलंका का तलाक हो गया। यह खबर क्रिकेट जगत में बम की तरह फटी। निलंका ने अपने बेटे रेसांडु की कस्टडी ली और जल्द ही उपुल थरंगा से शादी कर ली। इस घटना ने अफवाहों को और हवा दी। कुछ लोगों ने कहा कि दिलशान ने जल्दबाज़ी में तलाक लिया और थरंगा को बदनाम करने के लिए यह कहानी गढ़ी। दूसरों का मानना था कि थरंगा ने वाकई दिलशान की पीठ में छुरा घोंपा।
तलाक के बाद भी, दिलशान और थरंगा को मैदान पर एक साथ खेलना पड़ा। 2011 का विश्व कप इसका सबसे बड़ा उदाहरण था। इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में दोनों ने शानदार साझेदारी की। दर्शकों को लगा कि सब कुछ ठीक है, लेकिन ड्रेसिंग रूम की कहानियाँ कुछ और बयान करती थीं। कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि दिलशान और थरंगा के बीच बातचीत अब सिर्फ़ ज़रूरी मुद्दों तक सीमित थी।
2008 में दिलशान ने श्रीलंकाई अभिनेत्री मंजुला थिलिनी से शादी कर ली। यह उनकी ज़िंदगी की नई शुरुआत थी। दूसरी ओर थरंगा और निलंका ने अपनी ज़िंदगी को शांति से जीना शुरू किया। लेकिन यह कहानी क्रिकेट प्रशंसकों के बीच आज भी चर्चा का विषय है। क्या थरंगा ने वाकई दिलशान की पत्नी के साथ अफेयर किया था? या यह दिलशान की ओर से फैलाई गई अफवाह थी, ताकि वह अपनी दूसरी शादी को जायज़ ठहरा सकें?
कुछ लोगों का मानना है कि यह सब एक सुनियोजित साज़िश थी। दिलशान की लोकप्रियता और उनकी कप्तानी की दावेदारी से जलने वाले कुछ लोग इस कहानी को हवा दे रहे थे। लेकिन कोई ठोस सबूत कभी सामने नहीं आया। थरंगा ने इस मामले पर कभी सार्वजनिक रूप से कोई बात नहीं की, जबकि दिलशान ने भी इसे निजी मामला बताकर चुप्पी साध ली।
Updated on:
12 Jul 2025 07:16 pm
Published on:
12 Jul 2025 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
