
James Anderson with Stuart Broad (Photo Credit: IANS)
WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल (ICC World Test Championship Final 2025) मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के लंदन स्थित लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पूर्व दोनों टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने 38 वर्षीय पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड को सलाहकार कोच के तौर पर नियुक्त किया है। 2023 में रिटायरमेंट के बाद यह ब्रॉड का पहला कोचिंग कार्यकाल होगा। 38 वर्षीय ब्रॉड 9 जून को लॉर्ड्स में प्रोटियाज ट्रेनिंग में शामिल होंगे, जहां उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया को हराने पर होगी।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 टेस्ट विकेट लिए हैं, जो रेड-बॉल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। तेज गेंदबाज़ का लॉर्ड्स में भी एक मजबूत रिकॉर्ड है, उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में 113 विकेट चटकाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ब्रिटेन में एकत्रित हो चुकी है और फाइनल की तैयारी के लिए मंगलवार को ससेक्स में जिम्बाब्वे का सामना करेगी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी। WTC 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था और चैंपियन बना था। वहीं WTC 2021-2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था और चैंपियन बना था। अब WTC 2023–2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं।
Updated on:
02 Jun 2025 09:22 pm
Published on:
02 Jun 2025 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
